वाशिंगटन, 10 जनवरी (स्पूतनिक) अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोंपियो ने इराक के प्रधानमंत्री अदिल अबदेल मेहदी से फोन पर बात कर ईरान द्वारा अमेरिका के दो एयरबेस पर किए गए मिसाइल हमले के बारे में चर्चा की।
अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोर्गन ओर्तागस ने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी।
श्री ओर्तागस ने बयान में कहा, “श्री पोम्पेओ ने इराक में ईरान द्वारा गत सात जनवरी को इराक में स्थित दो एयरबेस पर बैलिस्टिक मिसाइलों के हमले पर चर्चा की।”
बयान के अनुसार अमेरिकी विदेश मंत्री पोंपियो ने कहा कि अमेरिका अपने और इराक के हितों की रक्षा के लिए सभी जरुरी कदम उठाएगा।
उल्लेखनीय है कि गत बुधवार को ईरान ने अपने जनरल कासिम जुलेमानी का बदला लेने के उद्देश्य से इराक में स्थित अमेरिका के दो एयरबेस पर मिसाइल से हमला किया था। हालांकि इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ था।
पोंपियो और मेहदी ने ईरान के हमलों पर चर्चा की : विदेश मंत्रालय