वाशिंगटन 02 जनवरी (स्पूतनिक) अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने बगदाद में अमेरिकी दूतावास पर हमले के मद्देनजर इराकी प्रधानमंत्री आदिल अब्दुल मेहदी से फोन पर बात कर मौजूदा परिस्थितियों पर चर्चा की और इस हमले की कड़ी निंदा भी की।
अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माेर्गन ओर्टागुस ने बुधवार देर रात एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी।
प्रवक्ता ने कहा, “विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने आज इराकी प्रधानमंत्री आदिल अब्दुल मेहदी से फोन पर चर्चा की और बगदाद में 31 दिसंबर को अमेरिकी दूतावास पर ईरान समर्थित आतंकवादियों की ओर से किए गए हमले की कड़ी निंदा की।”
सुश्री ओर्टागुस के मुताबिक श्री पोम्पियो ने इराक की मौजूदा सुरक्षा स्थिति में सुधार लाने के लिए वहां की सरकार की ओर से उठाये गये कदमों का उल्लेख करते हुए अमेरिकी दूतावास एवं उसके कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर बल दिया। श्री पोम्पियो ने कहा कि अमेरिका इराकी स्वतंत्रता और संप्रभुता को बनाए रखने के लिए अपनी कोशिशें जारी रखेगा।
इराकी प्रदर्शनकारियों ने इराक तथा सीरिया में कताईब हिजबुल्लाह शिया लड़ाकों को निशाना बनाने वाले हाल के अमेरिकी हवाई हमलों के विरोध में मंगलवार को बगदाद में अमेरिकी दूतावास पर धावा बोला और उसकी बाहरी बाड़ को जला दिया था।
यह हमला पेंटागन द्वारा रविवार को दिये गये उस बयान के बाद हुआ कि उसने ईरान समर्थित समूह के किर्कुक शहर के पास अमेरिकी ठिकाने पर हमले की जवाबी कार्रवाई करते हुए इराक और सीरिया में पांच कताईब हिजबुल्लाह ठिकानों के खिलाफ 'रक्षात्मक हमले' किये। किर्कुक में शुक्रवार को हुए हमले में एक अमेरिकी सैनिक की मौत हो गयी थी और चार सैनिक घायल हाे गये थे।
पोम्पियो ने इराकी प्रधानमंत्री से मौजूदा स्थिति पर की चर्चा