प्रधानमंत्री ने की आर्थिक विशेषज्ञों के साथ बजट पूर्व चर्चा


नयी दिल्ली 09 जनवरी  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले वित्त वर्ष के आम बजट से पूर्व बृहस्पतिवार को देश के प्रमुख अर्थ शस्त्रियों के साथ चर्चा की।

नीति आयोग भवन में आयोजित की गयी इस चर्चा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नीतिन गड़करी और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और नीति आयाेग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार भी मौजूद थे।

चर्चा में देश समक्ष आर्थिक चुनाैतियों और समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में उद्योग संगठनों तथा प्रमुख उद्योग घरानों के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया।