भोपाल, 07 जनवरी बेंगलुरु के एंबेसी इंटरनेशनल राइडिंग स्कूल में 20 से 30 दिसंबर तक आयोजित जूनियर राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश घुड़सवारी अकादमी के खिलाड़ी प्रणय खरे ने यंग राइडर केटेगरी में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन स्वर्ण एवं एक रजत पदक के साथ ओवर ऑल बेस्ट रायडर ट्राॅफी पर लगातार तीसरे वर्ष भी कब्जा जमाया।
इसके अलावा प्रणय ने एंबेसी इंटरनेशनल स्कूल राइडर शो में भी दो स्वर्ण पदक अर्जित किए। इन्हें मिलाकर प्रणय ने कुल पांच स्वर्ण और एक रजत सहित 6 पदक एवं बेस्ट राइडर चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर मध्य प्रदेश को गौरवान्वित किया।
जूनियर राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता में अकादमी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 14 पदक प्राप्त किए। पदकों में 7 स्वर्ण, 4 रजत और 3 कांस्य पदक तथा 3 चैम्पियंस ट्रॉफी शामिल हैं। प्रतियोगिता में अकादमी के खिलाड़ी अर्जुन सिंह ने चिल्ड्रन टू केटेगरी में बेस्ट राइडर तथा आदित्य आयुष सिंह ने जूनियर केटेगरी में बेस्ट राइडर की ट्राफी हासिल की।
पदक विजेता खिलाड़ियों में राजू सिंह भदौरिया, आदित्य, आयुष सिंह, मीरा मलैया, हीरल जोशी, आनंद झाला, आकांक्षा विश्कर्मा, परिधि जोशी, अर्जुन सिंह और भोलू परमार शामिल हैं।
खेल और युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी एवं संचालक खेल डॉ एस एल थाउसेन ने पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी है।
प्रणय खरे ने तीसरी बार अर्जित की बेस्ट राइडर ट्राफी