प्रतापगढ़, 31 जनवरी (वार्ता)। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के कंधई क्षेत्र में एक महिला का शव खेत से बरामद किया गया ।
पुलिस उपाधीक्षक रमेश चन्द्र ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कंधई इलाके में पूरे बाबू गांव के निकट खेत में एक महिला का शव पड़ा मिला। उसकी शिनाख्त गांव के ही राम आसरे वार्मा की 40 वर्षीय पत्नी रेखा वर्मा के रुप में की गई।
उन्होंने बताया कि अभी यह पता नहीं है कि महिला की मृत्यु कैसे हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थति स्पष्ट हो सकेगी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
प्रतापगढ़ के कंधई इलाके में खेत में मिला महिला का शव