प्रियंका को “गंगा की बेटी” बताने के पोस्टर लगे


प्रयागराज,05 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक बार फिर कांग्रेस का पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें महासचिव प्रियंका गांधी को “गंगा की बेटी” बताया गया है।

पोस्टर पर लिखा है यूपी को बचाने आयी “गंगा की बेटी” प्रियंका। इसके अलावा पोस्टर पर पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के साथ पूरा गांधी परिवार इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी, राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी वाड्रा दिखाई दे रहे हैं । इससे पहले भी वर्ष 2019 में प्रियंका गांधी को गंगा की बेटी बताते हुए पोस्टर जारी किया गया था।

इसके अलावा पोस्टर में प्रतापगढ़ के रामपुरखास विधानसभा क्षेत्र से नौ बार विधायक रहे और पूर्व राज्यसभा सदस्य कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी तो दूसरी तरफ कांग्रेस नेता हसीब अहमद दिखलाई पड रहे हैं।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2014 में वाराणसी से लोकसभा चुनाव में उतरे थे और उन्होने खुद को “गंगा का बेटा” बताया था और कहा था कि न मैं यहां आया और न किसी ने भेजा मुझे तो मां गंगा ने बुलाया है ।