पुड्डुचेरी में एससी-एसटी वर्ग के 1.31 लाख वयस्कों को 500 रुपये की सहायता

पुड्डुचेरी ,20 जनवरी (वार्ता)। पुड्डुचेरी सरकार अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) के 1.31 लाख वयस्कों को त्योहार के दौरान कपड़े खरीदने के लिए 500 रुपये की नकद सहायता प्रदान करेगी।
सामाजिक कल्याण मंत्री एम कांडासामी ने सोमवार को यहां एक विज्ञप्ति में बताया कि सरकार एससी और एसटी वर्ग के 1.31 लाख वयस्कों को त्योहार के दौरान कपड़े खरीदने के लिए 500 रुपये की नकद सहायता प्रदान करेगी। इस योजना के तहत सरकार आज से ही सीधे लाभार्थियों के खातों में पैसे जमा करायेगी। यह योजना आदि द्रविड़ एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग ने लागू की है जिसका मकसद त्योहार के दौरान सामाजिक रूप से वंचित वर्ग को कपड़े खरीदने के लिए पैसे उपलब्ध हो सके।
श्री कांडासामी ने बताया कि सरकार गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर कर रहे 1.40 लाख परिवारों को कपड़े खरीदने के लिए 900 रुपये प्रदान करेगी। इसके अलावा सरकार राशन कार्ड धारी परिवारों के खाते में 170 रुपये जमा करायेगी।