राहुल ने वायनाड में स्पाइस पार्क बनाने की मांग की


नयी दिल्ली, 18 जनवरी (वार्ता)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने केरल के अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में स्पाइस पार्क और मेगा फूड पार्क स्थापित करने पर जोर दिया है।
श्री गांधी ने स्पाइस पार्क की स्थापना के लिए केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को एक पत्र लिखकर उनसे इस संबंध में एक प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजने का अनुरोध किया है।
उन्होंने कहा है कि वायनाड क्षेत्र में मसाले विशेषकर हल्दी और काली मिर्च की खेती होती है। आधारभूत सुविधाओं के आभाव और प्रसंस्करण सुविधाओं की कमी के कारण लोगों को इसका सही लाभ नहीं मिल पाता है। इन सुविधाओं के आभाव के कारण ऐसे उत्पादों का मूल्य संवर्धन भी नहीं हो पाता है। उन्होंने कहा कि इन सुविधाओं की व्यवस्था होने से इस क्षेत्र के लोगों की कृषि आय में वृद्धि हो सकती है।
उन्होंने श्री विजयन से वायनाड जिले में एक ग्रीन फिल्ड मेगा फूड पार्क की स्थापना का प्रस्ताव भेजने का भी अनुरोध किया है। केरल में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग की भारी संभावना है जिससे यहां के लोगों को रोजगार भी मिलेगा और निर्यात को भी बढावा दिया जा सकेगा।
श्री गांधी ने इन पत्रों की प्रति वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल तथा खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल को भी भेजा है।