नयी दिल्ली, 14 जनवरी (वार्ता) केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्या मामले में मंगलवार को उच्चतम न्यायालय में जांच संबंधी स्थिति रिपोर्ट पेश की, जिसपर उसने असंतोष व्यक्त किया।
सीबीआई ने बेल्ट बम की जांच के संबंध में न्यायमूर्ति एल नागेश्वर राव और न्यायमूर्ति हेमंत गुप्ता की पीठ के समक्ष स्थिति रिपोर्ट पेश की। संबंधित जांच में एक दोषी एजी पेरारिवलन भी शामिल है।
पीठ ने स्थिति रिपोर्ट पर असंतोष व्यक्त किया और केंद्र सरकार से कहा कि वह अपने अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल के जरिए तुरंत पेश हों और इस पर बहस करें।
शीर्ष अदालत ने केंद्र से इस मुद्दे पर अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए फिर से विस्तृत स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने को कहा। अदालत ने बिना अगली तारीख दिए मामले की सुनवाई स्थगित कर दी है।
राजीव हत्याकांड : जांच रिपोर्ट पर सुप्रीम कोर्ट ने जताया असंतोष