नयी दिल्ली 07 जनवरी खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान ने मंगलवार को कहा कि राज्यों को 49 रुपये से 55 रुपये प्रति किलो की दर से उनकी मांग के अनुरुप प्याज उपलब्ध करायी जायेगी ।
श्री पासवान ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 49 से 55 रुपये प्रति किलो की दर से प्याज की खरीद की जा रही है और राज्यों को इसी मूल्य पर प्याज उपलब्ध कराया जायेगा । परिवहन पर जो राशि खर्च की जायेगी उसे केन्द्र सरकार वहन करेगी । दिल्ली में सफल , केन्द्रीय भंडार और नेफेड के माध्यम से उपभोक्ताओं को प्याज उपलब्ध कराया जायेगा ।
श्री पासवान ने कहा कि इस बार देर से प्याज लगाने तथा खरीफ के दौरान वर्षा हो जाने से महाराष्ट्र , कर्नाटक और मध्य प्रदेश में प्याज की फसल को भारी नुकसान हुआ जिससे इसके उत्पादन में 25 प्रतिशत की कमी आने का अनुमान है । पिछले साल जनवरी में इस समय तक प्याज का उत्पादन 13.80 लाख टन हुआ था जबकि इस बार 9.25 लाख टन प्याज का उत्पादन हुआ है । फरवरी तक 22.62 लाख टन प्याज के उत्पादन का अनुमान है ।
उन्होंने कहा कि देश में प्रतिदिन 67000 टन प्याज की मांग है और सरकार इस जरुरत को पूरा करने का हरसंभव प्रयास करेगी ।
राज्यों को 49 रुपये प्रति किलो की दर से मिलेगा प्याज :पासवान