रायबरेली 05 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश में भीषण ठंड के बीच रायबरेली जिले की लालगंज तहसील में सिंचाई विभाग की लापरवाही के चलते नहर कटने से ग्रामीणों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।
लालगंज तहसील के अंतर्गत चांदा बन्नामऊ गांव में भीषण ठंड में अचानक हुए जलभराव से गांव वाले कांप गए। सिचाई विभाग की लापरवाही से हुए इस जलभराव का कारण नहर का कटना बताया गया।
उपजिलाधिकारी लालगंज ने बताया कि इस मामले की सूचना तत्काल नहर विभाग को दी गयी जिसके उपरांत उन्होंने आज नहर का बहाव और कटी नहर पटरी में सुधार कर दिया जबकि नहर विभाग के जेई ने गांव वालों पर आरोप लगाते हुए कहा कि गांव वालो ने नहर पटरी काटी हुई थी। हालांकि उनके पास इस बात का कोई जवाब नहीं था कि नहर पटरी कटी हुई थी तो नहर में पानी क्यों छोड़ा गया।
रायबरेली में नहर कटने से गांव जलमग्न