चंडीगढ़, 09 जनवरी मनदीप सिंह की कप्तानी वाली पंजाब रणजी ट्रॉफी के एलीट ग्रुप ए मुकाबले में 11-14 जनवरी तक त्रिवेंद्रम में मेज़बान केरल से मुकाबले में उतरेगी।
पंजाब ने अब तक चार मैचों में 18 अंक जुटाये हैं और शीर्ष पर है जबकि तालिका में 16 अंकों के साथ कर्नाटक दूसरे नंबर पर है। दूसरी ओर केरल का रणजी ट्रॉफी में प्रदर्शन निराशाजनक रहा है जिसके खाते में चार मैचों में तीन ही अंक हैं।
पंजाब ने अब तक राजस्थान के खिलाफ बोनस सहित सात अंक, हैदराबाद के खिलाफ सात अंक तथा विदर्भ के खिलाफ तीन अंक और दिल्ली के खिलाफ एक अंक जुटाया है। पंजाब लेकिन केरल के खिलाफ टीम के उपकप्तान और ओपनर शुभमन गिल के बिना उतरेगी जो 17 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैचों में भारत ए टीम की कप्तानी करेंगे।
हालांकि टीम के पास गेंदबाजी विभाग में मध्यम तेज़ गेंदबाज़ सिद्धार्थ कौल की वापसी हो रही है जिन्हें राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी ने फिट घोषित किया है। पंजाब की टीम केरल के बाद 19 जनवरी से त्रिवेंद्रम से वलसाद के दौरे पर जाएगी जहां वह गुजरात से मैच खेलेगी। पंजाब अपने आखिरी दो घरेलू मैच आंध्र से 4 फरवरी और बंगाल से पटियाला में बंगाल के खिलाफ खेलेगी।
अगले दाैर के अन्य मुकाबलों में एलीट ग्रुप ए में आंध्र और हैदराबाद की टीमें आेंगोल में, बंगाल और विदर्भ की टीमें नागपुर में, राजस्थान और गुजरात की टीमें जयपुर में 11-14 जनवरी तक खेलेंगी।
एलीट ग्रुप बी मैचों में रेलवे और एमपी की टीमें दिल्ली, सौराष्ट्र और कर्नाटक की टीमें राजकोट, तमिलनाडु और मुंबई की टीमें चेन्नई, यूपी और बड़ौदा की टीमें कानपुर में खेलेंगी। एलीट ग्रुप सी में असम और छत्तीसगढ़ की टीमें गुवाहाटी, हरियाणा और ओडिशा की टीमें रोहतक, जम्मू कश्मीर और सेना की टीमें दिल्ली, त्रिपुरा और उत्तराखंड की टीमें अगरतला में खेलने उतरेंगी।
रणजी: त्रिवेंद्रम में पंजाब और केरल के बीच मुकाबला