जयपुर,13 जनवरी (वार्ता) राजस्थान के कोटा जिले के जेके लोन अस्पताल में शिशुओं की मौत के बाद भामाशाह लगातार सहयोग के लिए आगे आ रहे हैं और रेमण्डस ग्रुप अस्पताल को चार लाख रुपए के उपकरण एवं बीस बेड प्रदान करेगा।
इस संबंध में स्वायत शासन मंत्री शांति धारीवाल को रविवार को कोटा में रेमण्ड की ओर से जिला वितरक गिरिराज न्याती ने सहायता का पत्र सौंपा। शिशुओं के लिए सीपेज उपकरणों के दो सेट प्रदान किये जायेंगे, जिनकी कीमत चार लाख रूपये होगी। इसी प्रकार मय विस्तर के 20 बेड का सेट प्रदान किया जायेगा।
इस अवसर पर प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ. विजय सरदाना, अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुरेश दुलारा भी उपस्थित थे।
रेमण्डस ग्रुप कोटा जेके लोन में देगा चार लाख के उपकरण