मुंबई 08 जनवरी बॉलीवुड की डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण दबंग स्टार सलमान खान के साथ काम करना चाहती है।
दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘छपाक’ के प्रमोशन में व्यस्त है जो 10 जनवरी को रिलीज होने वाली है। दीपिका से पूछा गया कि वह सलमान खान के शो ‘बिग बॉस’ में ‘छपाक’ के प्रचार के लिए जाएंगी। इस पर दीपिका पादुकोण ने कहा नहींं, ‘बिग बॉस’ में जाने को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई है।
दीपिका पादुकोण ने अभी तक सलमान खान के साथ काम नहीं किया है। सलमान के साथ काम करने के बारे में पूछे जाने पर दीपिका ने कहा, “हमारे फैंस हमेशा इस बात को लेकर उत्सुक रहते हैं कि क्या हम एक साथ एक फिल्म कर रहे हैं, या हम कब साथ में फिल्म कर रहे हैं। मैं वास्तव में इसे करना चाहती हूं, लेकिन मुझे लगता है कि हमारे लिए सही तरह की फिल्म के लिए साथ आना ज्यादा महत्वपूर्ण है। हमने हमेशा सलमान को कुछ विशेष प्रकार की फिल्मों में देखा है।”
दीपिका पादुकोण ने कहा, “मैं ‘हम दिल दे चुके सनम’ की सबसे बड़ी फैन हूं और मैं उन्हें इस तरह की भूमिका में देखना चाहूंगी या उन्होंने जो किया है, उससे कुछ अलग देखना चाहूंगी। हमें हाल के दिनों में साथ में काम करने के प्रस्ताव नहीं मिले हैं, लेकिन मैं उनके साथ एक फिल्म करना पसंद करूंगी।”
सलमान के साथ काम करना चाहती है दीपिका