सीतामढ़ी, 08 जनवरी बिहार में सीतामढ़ी जिले के डुमरा थाना क्षेत्र में जानकी स्टेडियम से पुलिस ने एक किशोर का शव बरामद किया।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि रात्रि गश्त के दौरान जानकी स्टेडियम से कल रात एक किशोर का शव बरामद किया गया है। किशोर की पत्थर से कूचकर हत्या की गयी है।
सूत्रों ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 14 वर्ष है जिसकी पहचान नही की जा सकी है। शव पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।
सीतामढ़ी में जानकी स्टेडियम से किशोर का शव बरामद