शमशेर सुरजेवाला का निधन कांग्रेस की बड़ी क्षति : सोनिया


नयी दिल्ली, 20 जनवरी (वार्ता)। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के वरिष्ठ नेता शमशेर सिंह सुरजेवाला के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए उनके निधन को पार्टी के लिए बड़ी क्षति बताया है।
श्रीमती गांधी ने सोमवार को श्री सुजरेवाला की पत्नी विद्या सुरजेवाला को भेजे एक शोक संदेश में कहा ‘‘अपने विशिष्ट राजनीतिक जीवन में श्री सुरजेवाला ने सरकार में रहकर तथा विपक्ष के नेता के रूप में हरियाणा के हित के लिए अहम भूमिका निभाई है। वह निर्विवाद रूप से जनता के सेवक तथा कांग्रेस के प्रति समर्पित रहे हैं और हरियाणा में कांग्रेस उनके नेतृत्व में और मजबूत हुई।”
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि श्री सुरजेवाला ने समर्पित होकर किसानों के अधिकारों की लड़ाई लड़ी और किसानों के लिए कई महत्वपूर्ण आंदोलन चलाए। उन्होंने कहा कि कम ही नेता होते हैं जिनकी अपने समर्थकों पर इतनी गहरी छाप होती है। समाज को आगे बढाने के लिए उन्होंने जो योगदान दिया है जन सेवा से जुड़े लोगों के लिए उनका काम हमेशा प्रेरणा का स्रोत बना रहेगा।
उन्होंने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा “दुख की इस घड़ी में मैं पीड़ित परिवार के साथ हूं और श्री सुरजेवाला को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं।”
गौरतलब है कि 88 वर्षीय श्री सुरजेवाला का लम्बी बीमारी के बाद आज सुबह निधन हो गया। उनके पुत्र रणदीपसिंह सुरजेवाला कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख हैं।