बुलंदशहर, 05 जनवरी उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने शराब पीकर हुड़दंग मचाने के आरोप में दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया है।
श्री सिंह ने बताया कि पुलिस लाइन में तैनात सिपाही विजय कुमार वह योगेश कुमार ने शनिवार को शराब पीकर जमकर हुड़दंग मचाया था। शिकायत मिलने पर मामले की जांच कराई गई, जिसमें प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए गए। उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर दोनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है।
शराब पीकर हुड़दंग मचाने के आरोप में दो सिपाही निलंबित