हिम्मतनगर, 10 जनवरी गुजरात में साबरकांठा जिले के प्रांतीज क्षेत्र की एक कंपनी में कर्मचारी की शॉल अचानक मशीन में आ जाने से उसकी शुक्रवार को मौत हो गयी।
पुलिस ने बताया कि ताजपुर गांव में साबर कॉलेज के पीछे स्थित अहिंसा पोलीथीन कंपनी में राहुलसिंह क. राठोड (23) ठंड से बचने के लिए शॉल ओढकर मशीन पर काम कर रहा था। इसी दौरान उसकी शॉल अचानक मशीन में आ जाने से वह मशीन में खिंचा चला गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलावस्था में उसे प्रांतीज के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे तडके मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामला दर्ज करके जांच कर रही है।
शॉल मशीन में आने से कर्मचारी की मौत