श्योपुर, 10 जनवरी मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में ठंड ने एक बार फिर अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। यहां रात का पारा 4़ 3 डिग्री पर पहुंच गया, जिससे पूरा जिला गलन भरी ठंड की चपेट में है।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में हुयी बारिश और शीतलहर के चलते यहां रात का पारा 4.3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जिससे आमजन तेज गलन और शीतलहर की चपेट में है। दिसंबर माह में न्यूनतम पारा 2.9 डिग्री से 4.4 डिग्री तक हफ्ते भर रहा था, लेकिन इस जनवरी में आज पारा 4.3 डिग्री सेल्सियस रहा। दो दिन पूर्व पारा रात को गर्मी जैसा एहसास कराते हुए रात पारा 12.4 डिग्री तक पहुंच गया था।
श्योपुर में कड़ाके की ठंड, पारा 4़ 3 डिग्री पर पहुंचा