नयी दिल्ली, 13 जनवरी (वार्ता) विदेशों में पीली धातु में रही नरमी के दबाव में दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 600 रुपये टूटकर 41,070 रुपये प्रति दस ग्राम पर और चाँदी 325 रुपये उतरकर 47,700 रुपये प्रति किलोग्राम
पर आ गयी।
अमेरिका और ईरान के बीच तनाव घटने से वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं में नरमी का रुख बना है। लंदन और न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, वहाँ सोना हाजिर 10.32 डॉलर फिसलकर 1,551.71 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी छह डॉलर की गिरावट लेकर 1,551.50 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर 0.13 डॉलर की नरमी के साथ 17.96 डॉलर प्रति औंस पर आ गयी।
सोना 600 रुपये फिसला, चाँदी 325 रुपये टूटी