हैदराबाद, 25 जनवरी (वार्ता)। कप्तान मार्को स्टानकोविक के इंजरी टाइम में पेनल्टी पर दागे गए गोल के दम पर मेजबान हैदराबाद एफसी ने हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन में शुक्रवार को यहां जीएमसी बालायोगी स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में मुम्बई सिटी एफसी को 1-1 से ड्रॉ पर रोक दिया।
मुम्बई को मोहम्मद लार्बी ने 43वें मिनट में पेनल्टी पर गोल करके 1-0 की बढ़त दिला दी थी, लेकिन हैदराबाद ने इंजरी टाइम में अपने कप्तान स्टानकोविक के पेनल्टी पर किए गए गोल की मदद से मुम्बई सिटी को ड्रॉ पर रोक दिया और उसे अंक बांटने पर मजबूर कर दिया।
जॉर्ज कोस्टा की देखरेख में खेल रही मुम्बई सिटी एफसी को 14 मैचों में पांचवीं बार अंक बांटने पर मजबूर होना पड़ा है। मुम्बई के अब 20 अंक हो गए हैं, लेकिन वह अभी पांचवें नंबर पर ही बरकरार है। वहीं, हैदराबाद पिछले 14 मैचों में तीसरी बार अंक बांटने पर मजबूर होना पड़ा है। टीम पिछले 12 मैचों में एक भी मैच नहीं जीत पाई है।
मुम्बई सिटी को छठे मिनट में फ्रीकिक मिला जबकि अगले मिनट में ही मुम्बई के लिए अपना चौथा मैच खेल रहे सर्ज केविन अपने साथी चेरमिती से मिले पास पर गेंद को अपने कब्जे में नहीं रखा पाए। इन प्रयासों के बावजूद मुम्बई ने अपना आक्रमण जारी रखा और 19वें मिनट में उसने एक बड़ा हमला बोला। डिएगो कार्लोस ने एक शानदार शॉट लगाया, लेकिन वह अपने इस शॉट से हैदराबाद के गोलकीपर लक्ष्मीकांत कत्तीमणी को छका नहीं पाए और मुम्बई ने बढ़त लेने का मौका गंवा दिया।
अगले मिनट में ही मेजबान टीम के कप्तान मार्सेलो परेरा का शॉट गोलपोस्ट के उपर से निकल गया। वहीं, 34वें मिनट में मुम्बई के सौरव दास को विपक्षी टीम के कप्तान परेरा को गिराने के कारण पीला कार्ड थमाया गया। इसके एक मिनट बाद ही हैदराबाद के मार्को स्टानकोविक ने फ्रीकिक पर एक लंबा शॉट लगाया, जोकि सीधे मेहमान टीम के गोलकीपर के हाथों में चला गया। पहला हाफ खत्म होने से कुछ मिनट पहले ही नाटकीय घटनाक्रम ने मुम्बई को मैच में 1-0 से आगे कर दिया। मैच के 42वें मिनट में रेफरी ने एक तरफ हैदराबाद के निखिल पुजारी को पीला कार्ड थमा दिया और दूसरी तरफ मुम्बई सिटी को पेनल्टी दे दिया। ट्यूनीशियाई मिडफील्डर मोहम्मद लार्बी ने इस पर कोई गलती नहीं की और पेनल्टी को गोल में तब्दील करके पहले हाफ की समाप्ति तक मुम्बई सिटी को 1-0 की बढ़त दिला दी। लार्बी का सीजन का यह दूसरा गोल है।
दूसरे हाफ की शुरुआत में भी मुम्बई ने 51 प्रतिशत बॉल पजेशन के साथ मैच में अपना आक्रमण जारी रखा। 59वें मिनट में हैदराबाद एफसी को एक कॉर्नर मिला ,लेकिन उसने उसे जाया कर दिया। इसके दो मिनट बाद ही लार्बी अपने और अपनी टीम के लिए दूसरा गोल दागने के बेहद करीब पहुंच गए थे, लेकिन साहिल ने इसे क्लीयर कर दिया। अगले कुछ मिनट में हैदराबाद ने बराबरी करने के कुछ सुनहरे मौके गंवा दिए। इनमें से दो मौके तो मैथ्यू किलगालन के पास ही आया और किलगालन 67वें तथा 74वें मिनट में अपने हेडर से हैदराबाद को बराबरी दिलाने से चूक गए।
78वें मिनट में मुम्बई सिटी के प्रतीक चौधरी को पीला कार्ड थमाया गया और अब वे अगले मैच में नहीं खेल पाएंगे। इसके बाद मुकाबला इंजरी टाइम में चला गया, जहां मेजबान टीम को पेनल्टी हासिल हुई और कप्तान स्टानकोविक ने इसे गोल में दागने में कोई गलती नहीं की। स्टानकोविक के इस गोल से हैदराबाद ने मुम्बई सिटी को 1-1 से ड्रॉ पर रोक दिया।
स्टानकोविक के इस गोल से हैदराबाद ने मुम्बई को फिर से चौथे स्थान पर पहुंंचने से रोक दिया और उसके साथ अंक बांटकर उसे पांचवें स्थान पर ही रहने को मजबूर कर दिया।
स्टानकोविक के गोल से हैदराबाद ने मुम्बई को ड्रॉ पर रोका