तेहरान, 08 जनवरी अमेरिका द्वारा ईरान के जनरल कासिम सुलेमानी की मौत के बाद ईरान मुस्तैद है और मध्य एशियाई में अमेरिका तथा यूरोप के ठिकानों पर हमला करने के लिए तैयार है।
इस्लामिक रेवोल्युसनरी गॉर्ड कार्प्स (आईआरजीसी) के अधिकारी मेजर जनरल मोर्तादा कुरबानी ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।
उन्होंने कहा, “अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, यूरोप और अमेरिका हम क्षेत्र में तुम्हारे ठिकाने खत्म करने के लिए पूरी तरह मुस्तैद हैं।”
मेजर कुरबानी ने कहा, “यह उच्चतम अधिकारियों के निर्णय लेने के भीतर भी है और हम केवल रिवोल्यूशनरी गार्ड कोर में हैं, लेकिन प्रतिक्रिया अंत तक होगी। उन्होंने कहा कि अमेरिका और इजरायल ने ईरान से टक्कर ली है।
गौरतलब है कि इराक के बगदाद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास गत शुक्रवार को अमेरिका द्वारा रॉकेट हमले में ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के कुद्स बल के कमांडर मेजर जनरल सुलेमानी की मौत हो गयी थी जिसके बाद अमेरिका और ईरान में तनाव बढ़ गया है।
सुलेमानी की मौत के बाद ईरान मुस्तैद : आईआरजीसी