मुंबई 27 जनवरी (वार्ता)। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान का कहना है कि फिल्म 'तान्हाजी' में उनका निभाया किरदार उनके करियर के बेहतरीन किरदार में से एक है।
ओम राउत निर्देशित फिल्म 'तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो गई है। फिल्म तान्हाजी छत्रपति शिवाजी महाराज के सूबेदार तानाजी मालुसरे की कहानी है, जिसमें अजय ने टाइटल रोल निभाया है। वहीं सैफ अली ख़ान उदयभान के किरदार में हैं, जो मुगल सेना का सेनापति था।
सैफ अली खान का कहना है कि यह किरदार उनके अब तक के बेहतरीन किरदारों में से एक बनता जा रहा है। सैफ ने कहा कि इस तरह की एक प्रेरणादायक और मनोरंजक फिल्म का हिस्सा बनकर मैं वाकई बहुत खुश हूं।
सैफ अली खान इस किरदार के लिए अजय को शुक्रिया किया है।
तान्हाजी में मेरा निभाया किरदार बेहतरीन किरदारों में से एक: सैफ