गांधीनगर, 10 जनवरी गुजरात में कुछ स्थानों पर तापमान में हल्के से लेकर मध्यम दर्जे तक के सुधार के बावजूद चुभन भरी ठंड का दौर आज भी जारी है और नलिया 4.2 डिग्री सेल्सियस के न्यूनतम तापमान के साथ एक बार राज्य में सबसे ठंडा स्थान रहा।
कच्छ जिले के नलिया में हालांकि तापमान में कल के 3.3 डिग्री सेल्सियस की तुलना में लगभग एक डिग्री का सुधार हुआ है। कल वहां तापमान इस सर्दी में गुजरात का अब तक का न्यूनतम था। मौसम विभाग ने अगले तीन चार दिन में तापमान में और सुधार का अनुमान व्यक्त किया है और कहा कि दो तीन दिनों में पारा तीन से चार डिग्री तक ऊपर जायेगा।
मौसम केंद्र की ओर से आज जारी आंकड़े के अनुसार उत्तर गुजरात का डीसा 6.1 डिग्री सेल्सियस के साथ दूसरा तथा कंडला एयरपोर्ट 8.3 डिग्री के साथ तीसरा सबसे ठंडा स्थान रहा। भुज में न्यूनतम तापमान 8.6, केशोद में 9.4, राजकोट में 9.9 और अहमदाबाद में 10.4 डिग्री रहा।
अन्य स्थानों में सूरत में 16 वडोदरा में 10.2 भावनगर में 14.4 और अमरेली में पारा 10.4 के न्यूनतम स्तर पर रहा। राजधानी गांधीनगर में यह कल की तुलना में चार डिग्री बढ़ कर 11.8 डिग्री सेल्सियस रहा।
तापमान में सुधार के बावजूद चुभन भरी ठंड जारी, नलिया 4.2 डिग्री के साथ सबसे ठंडा