तेलगू फिल्म में काम करेंगी अनन्या पांडे

मुंबई 20 जनवरी (वार्ता)। बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे तेलगू फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही है।
चंकी पांडे की पुत्री अनन्या पांडे ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत पिछले वर्ष प्रदर्शित फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से की थी। बॉलीवुड के साथ ही अनन्‍या को साउथ इंडियन‍ फिल्‍मों की दुनिया से भी ऑफर आने लगे हैं। चर्चा है कि अनन्‍या को विजय देवराकोंडा के अपोजिट 'फाइटर' फिल्‍म में काम करने का प्रस्ताव मिला है। तेलगू फिल्म इंडस्ट्री में यह अनन्‍या की डेब्‍यू फिल्‍म होगी।
कहा जा रहा है कि डायरेक्‍टर पुरी जगन्‍नाथ ने इस रोल के लिए जाह्नवी कपूर को भी अप्रोच किया है। बताया जा रहा है कि कि जाह्नवी ने इस भूमिका के लिए 3.5 करोड़ रुपये की फीस मांगी थी। लेकिन बाद में बताया कि अपने बिजी शेड्यूल में से डेट्स नहीं निकाल पाने की वजह से जाह्नवी की बात नहीं बन पाई। अब चर्चा है कि पुरी जगन्‍नाथ ने अनन्‍या को यह रोल ऑफर किया है और अनन्‍या ने भी फिल्‍म के लिए हां कर दी है।