गांधीनगर, 07 जनवरी गुजरात सरकार ने उत्तर गुजरात में हाल में हुए टिड्डियों के हमले के चलते फसलों को हुए नुकसान के मद्देनजर आज प्रभावित किसानों के लिए आर्थिक सहायता की घोषणा की।
राज्य के कृषि मंत्री आर सी फलदू ने बताया कि सर्वे के दौरान पता चला कि कुल 285 गांवों में इसका असर हुआ है। इनमें से 280 बनासकांठा जिले में हैं जहां 24472 हेक्टेयर क्षेत्र पर असर पड़ा है, शेष पांच गांव पाटन जिले के दो तालुका के हैं जहां 750 हेक्टेयर प्रभावित हुआ है। मुख्यत: एरंड और जीरा की फसले प्रभावित हुई हैं।
उन्होंने बताया कि सरकार वहां के लगभग 11 हजार किसानों को कुल साढ़े 31 करोड़ की आर्थिक सहायता देगी। यह प्रति हेक्टेयर साढ़े 18 हजार रूपये होगा पर एक किसान के लिए अधिकतम दो हेक्टेयर का ही मुआवजा दिया जायेगा।
ज्ञातव्य है कि राजस्थान की तरफ से आये टिड्डी दल ने पिछले दिनों गुजरात में खासा कहर बरपाया था।
टिड्डियों के हमले से प्रभावित उत्तर गुजरात के 11 हजार किसानों के लिए साढ़े 31 करोड़ की सहायता