भभुआ 20 जनवरी (वार्ता) बिहार में पूर्व मध्य रेलवे के गया-पंडित दीनदयाल उपाध्याय (मुगलसराय) रेलखंड पर कुदरा स्टेशन के निकट आज ट्रेन से कटकर तीन महिलाओं की मौत हो गई।
राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) सूत्रों ने यहां बताया कि कुदरा स्टेशन के निकट तीन मजदूर महिलाएं रेलवे लाइन पार कर रही थी, तभी अचानक उसके ट्रैक पर ट्रेन आ गई और तीनों की कटकर मौत हो गई। मृतकाओं की अभी तक पहचान नहीं हो पाई हैं। हालांकि उन्हें झारखंड में लातेहार जिले का निवासी बताया जा रहा है।
सूत्रों ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची जीआरपी ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है। जीआरपी ने शवों की शिनाख्त और उन्हें सौंपने के लिए लातेहार जिला पुलिस से संपर्क साधा है।
ट्रेन से कटकर तीन महिलाओं की मौत