लखनऊ 31 जनवरी(वार्ता)। सीएनएन न्यूज 18 के उत्तर प्रदेश के ब्यूरो चीफ ओर वरिष्ठ पत्रकार प्रांशू मिश्रा को अंतर्राष्ट्रीय लीडरशिप विजिटर्स कार्यक्रम के लिये चुना गया है ।
इस कार्यक्रम को अमरीका का गृह विभाग प्रायोजित कर रहा है । उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के पूव्र अघ्यक्ष प्रांशू देश से इस काय्रक्रम के लिये चुने जाने वाले अकेले पत्रकार हैं ।
तीन सप्ताह तक चलने वाला यह कार्यक्रम 10 फरवरी से शुरू होकर 28 फरवरी तक चलेगा। कार्यक्रम का नाम रिचर्ड का नाम मुरो दिया गया है । कार्यक्रम के तहत इसमें भाग लेने वालों को वाशिंगटन,न्यूयार्क ,आस्टिन और पेंसिलवानियां में ठहराया जायेगा ।
श्री मिश्र ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य विषय फेक न्यूज और इससे मिलने वाली चुनौतियां हैं ।
उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार को अमरीका अंतर्राष्ट्रीय लीडरशिप कार्यक्रम के लिये चुना गया