वाराणसी में 359 दिन लागू रही धारा 144: प्रियंका


नयी दिल्ली, 02 जनवरी (वार्ता) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए गुरुवार को कहा कि देश में डर का माहौल नहीं होने का दावा करने वाले श्री मोदी को समझ लेना चाहिए कि स्थिति कितनी डारावना है इसका उदाहरण उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में देखने को मिल जहां छह दिन छोड़कर 2019 में पूरे साल धारा 144 लागू रही।

श्रीमती वाड्रा ने ट्वीट किया “प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पिछले साल 365 में से 359 दिन धारा 144 लागू रही। इसके बावजूद वह कहते हैं कि लोगों के लिए डरने वाली कोई बात नहीं है।”

इसके साथ ही उन्होंने 'डर के माहौल के कारण वाराणसी में राजनीतिक चर्चा पर चुप्पी' शीर्षक से छपी एक खबर भी पोस्ट की है जिसमें कहा गया है कि जिन चाय और पान की दुकानों के पास बैठकर लोग राजनीति पर गरमागर्म चर्चा करते थे वहां अब पहले जैसा माहौल नहीं है।