वाराणसी, 8 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश में वाराणसी के सिगरा क्षेत्र में गुजरात के एक पर्यटक का चार साल का बच्चा गेस्ट हाउस की तीसरी मंजिल से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि हादसा परेड कोठी स्थित एक निजी गेस्ट हाउस में मंगलवार रात हुआ। गुजरात के वडोदरा के निवासी सुनील कुमार सिंह अपनी पत्नी एवं चार साल के बेटे के साथ यहां ठहरे हुए थे। इसी दौरान गलती से उनके कमरे की खिड़की खुली रह गई और बच्चा खेलते-खेलते खिड़की पर चढ़ गया तथा नीचे जमीन पर गिर गया। गंभीर अवस्था में उसे दुर्गाकुंड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उसका इलाज चल रहा है।
उन्होंने अस्पताल के हवाले से बताया कि बच्चे की हालत में सुधार हो रहा है।
उन्होंने कहा कि श्री सिंह पत्नी श्वेता सिंह के साथ सोमवार को यहां श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन एवं घूमने आए थे। मंगलवार की शाम गंगा घाट इलाके में घूमने के बाद शाम में वह गेस्ट हाउस लौटे थे। निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक वह बुधवार को परिवार के साथ बड़ोदरा वापस लौटने वाले थे।
वाराणसी में तीन मंजिला गेस्ट हाउस से गिरकर 4 साल का बच्चा घायल