वाराणसी पहुंचीं प्रियंका, कांग्रेसी नेताओं ने गर्मजोशी से किया स्वागत


वाराणसी, 10 जनवरी कांग्रेस महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की पार्टी की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा के शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में ‘जनसंवाद’ करने के लिए एक दिवसीय दौरे पर पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया।

श्रीमती वाड्रा के बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचने पर कांग्रेस के पूर्व विधायक अजय राय ने समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

हवाई अड्डे से राज घाट पहुंचने के दौरान सड़क मार्ग पर अनेक स्थान पर स्वागत के लिए खड़े कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ‘प्रियंका-राहुल जिंदाबाद’ एवं ‘सोनिया-प्रियंका जिंदाबाद’,‘कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद’, ‘प्रियंका तुम संघर्ष करो, ‘हम तुम्हारे साथ हैं’के नारे लगाये तथा हाथ उठाकर उनका अभिवादन किया।

श्रीमती वॉड्रा राजघाट इलाके में स्थित संत रविदास मंदिर के पास आम लोगों के अलावा काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के छात्र-छात्राओं एवं नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल रहे कई लोगों से मुलाकात करेंगी।

‘जनसंवाद’ के बाद एक बजे वो यहां से दिल्ली लौट जाएंगी।