मुंबई 05 जनवरी (वार्ता) बीते सप्ताह चौथाई प्रतिशत की गिरावट में बंद होने वाले शेयर बाजार की दिशा आने वाले सप्ताह में वैश्विक कारकों पर निर्भर करेगी।
अमेरिका और ईरान के बीच जारी भू-राजनैतिक तनाव पर निवेशकों की नजर होगी। यदि तनाव बढ़ता है तो विदेशी बाजारों के साथ घरेलू बाजारों में भी गिरावट देखी जा सकती है। इसके अलावा निवेशकों की नजर अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध पर भी होगी। इस सिलसिले में दोनों देशों के बीच सैद्धांतिक समझौता हो चुका है, लेकिन उसके विवरण अब तक सामने नहीं आने से अब निवेशकों में आशंका बढ़ने लगी है।
गत सप्ताह पाँच कारोबारी दिवसों में से तीन में बाजार में गिरावट रही। इससे बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 110.53 अंक यानी 0.27 प्रतिशत की गिरावट में सप्ताहांत पर 41,464.61 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 19.15 अंक यानी 0.16 प्रतिशत टूटकर 12,226.65 अंक पर आ गया।
दिग्गज तथा बड़ी कंपनियों के विपरीत मझौली तथा छोटी कंपनियों में निवेशक लिवाल रहे। आलोच्य सप्ताह के दौरान बीएसई का मिडकैप 185.33 अंक यानी 1.24 प्रतिशत चढ़कर 15,114.55 अंक पर और स्मॉल कैप 441.08 अंक यानी 3.26 प्रतिशत की बढ़त के साथ 13,988.89 अंक पर पहुँच गया।
वैश्विक कारकों पर निर्भर करेगी बाजार की चाल