जयपुर 25 जनवरी (वार्ता)। राजस्थान विधानसभा में पूर्व विधायक रामेश्वर प्रसाद गुर्जर के निधन पर शोकाभिव्यक्ति की गई।
विधानसभा अध्यक्ष डा सी पी जोशी ने पंद्रहवीं विधानसभा के चतुर्थ सत्र के दूसरे दिन सदन की कार्यवाही शुरु होते ही श्री गुर्जर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह जमवारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से छठी एवं नवीं विधानसभा के लिए सदस्य चुने गये। उनका गत 27 दिसम्बर को निधन हो गया।
सदन में सदस्यों ने उनके निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
विधानसभा में पूर्व विधायक रामेश्वर प्रसाद गुर्जर के निधन पर जताया शोक