नयी दिल्ली पांच जनवरी (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने नागरिकता कानून का समर्थन करने के लिए पार्टी की ओर से जारी टॉल फ्री नम्बर का विपक्ष द्वारा मजाक बनाने के लिए उसकी कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि उनकी राजनीति सिर्फ भ्रम फैलाने की है ।
भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि नागरिकता कानून का समर्थन करने के लिए जारी किये गये टॉल फ्री नम्बर का मजाक नहीं उड़ाया जाना चाहियेे और न ही इसको लेकर अश्लील टिप्पणी की जानी चाहिये । उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने भी इस नम्बर को लेकर स्पष्टीकरण दिया है और कहा है कि यह सिर्फ नागरिकता कानून को लेकर है ।
उन्होंने कहा कि पार्टी की ओंर से नागरिकता कानून को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता घर - घर जाकर जागरुकता अभियान चला रहे हैं । उन्होंने कहा कि पूर्व में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह , पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता प्रकाश करात ने भी नागरिकता कानून का समर्थन किया था और भाजपा ने जब इसे कानूनी रुप दिया तो वे इसका विरोध कर रहे हैं ।
विपक्ष टॉल फ्री नम्बर का मजाक न बनाये :भाजपा