नयी दिल्ली। दवा कंपनी वॉकहार्ड को दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही में 19.21 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ है। कंपनी को तीन साल में पहली बार मुनाफा है। लागत को तर्कसंगत बनाने और परिचालन प्रदर्शन में सुधार से कंपनी को लाभ हुआ। एक साल पहले अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसे 76.86 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।
वॉकहार्ड ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी परिचालन से एकीकृत आय 869.15 करोड़ रुपये रही। 2018-19 की तीसरी तिमाही में यह आंकड़ा 1,045.86 करोड़ रुपये था।
इस दौरान, कंपनी का कुल खर्च 2018-19 की तीसरी तिमाही में 1,168.53 करोड़ रुपये से कम होकर 2019-20 की इसी तिमाही में 869.93 करोड़ रुपये रहा।