बाराबंकी, उत्तर प्रदेश में बाराबंकी के रामनगर-फतेहपुर मार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना बाइक सवार दम्पति और उनकी पुत्री की मृत्यु हो गई जबकि बेटा गंभीर रुप से घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कस्बा किंतूर निवासी मोहम्मद अल्ताफ पत्नी एनुननिशा और दो बच्चों के साथ बाइक पर सवार होकर सुधियामऊ अपनी ससुराल जा रहे थे। रविवार देर शाम अमोली कला के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिसमे दम्पति और उनकी तीन साल की बेटी इबा खातून की मौके पर ही मृत्यु हो गई और बेटा असद उछलकर दूर जा गिरा जिससे वह बच गया।
उन्होंने बताया कि बाइक से गिरने के कारण असद को भी चोट आई है,जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।