बैंकों में धोखाधड़ी के मामलों में कमी : सरकार

 



नयी दिल्ली 04 फरवरी (वार्ता)। सरकार ने मंगलवार को कहा कि उसकी नीतियों और सकारात्मक प्रयासों से विदेशी निवेशकों का भरोसा बढ़ा है और वर्ष 2014 से 2019 के बीच देश में 284 अरब डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश हुआ है। वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान एक पूरक प्रश्न के उत्तर में कहा कि सरकार ने घरेलू और विदेशी निवेश बढ़ाने के लिए बहुत सारे कदम उठायेे हैं जिससे विदेशी निवेशक प्रभावित हुए हैं और यह राशि बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि बैंकाें के कामकाज में सुधार करने, वस्तु एवं सेवाकर के सफल क्रियान्वयन और सरकार के अन्य उपायों के कारण विदेशी निवेशक देश में निवेश करने के लिए आकर्षित हो रहे हैं।



इससे पहले उन्होंने कांग्रेस के मोती लाल वोरा के बैंकों में धोखाधड़ी के मामलों में वृद्धि होने संबंधी प्रश्न के उत्तर में कहा कि सरकार के उपायों से ऐसे मामले में निरन्तर कमी आ रही है। सरकार के ठोस उपायों से बैंकों की धोखाधड़ी घटकर 0.4 प्रतिशत रह गयी है।



श्री ठाकुर ने कहा कि सरकार बैंकों के साथ धोखाधड़ी करने वालों के साथ सख्ती से निपट रही है और बैंकों का पैसा लेकर विदेश भाग गये लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार बैंकों को सुदृढ़ करने के निरन्तर प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि बैंकों की गैर निष्पादित परिसम्पत्तियों में कमी आयी है और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के कार्यकाल में बैंकों की ओर से दिये गये कर्ज को मोदी सरकार तेजी से वसूल रही है। बैंकों का विलय करके उन्हें मजबूत किया जा रहा है और बैंकों को पूँजी भी उपलब्ध करायी गयी है।