बलरामपुर,उत्तर प्रदेश में बलरामपुर के ललिया क्षेत्र में बीती रात एक नव विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों मे छत के कुंडे से लटकता मिला।
पुलिस सूत्रो ने मंगलवार को यहाँ बताया कि बीती रात 20 वर्षीय विवाहिता नगीना का शव बलदेव नगर गाँव स्थित उसके मायके के घर में छत के कुंडे से लटकता मिला।
उन्होने बताया कि मृतका की शादी एक वर्ष पूर्व महराजगंज तराई क्षेत्र के नौवा गाँव निवासी मुबारक अली के साथ हुई थी। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मृतका के पिता सगीर ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन कर रही है।
बलरामपुर में संदिग्ध परिस्थियों में विवाहिता का शव छत से लटका मिला