बरेली, उत्तर प्रदेश के बरेली में मध्य कमान अलंकरण समारोह में शुक्रवार को सेना के 17 अधिकारियों तथा दस अन्य रैकों को वीरता और विशिष्ट सेवा पदक पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।
सेना सूत्रों ने यहां बताया कि मध्य कमाल अलंकरण समारोह आज यहां आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर मध्य कमान के सेनाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल आई एस घुमन ने 17 अधिकारियों और दस अन्य रैंकों को वीरता पदक और विशिष्ट सेवा पदक पुरस्कारों से सम्मानित किया।
उन्होंने बताया कि अधिकारियों और अन्य रैंकों को दुश्मन के सामने अपने अदम्य साहस एवं वीरतापूर्ण कारनामों के साथ-साथ देश के प्रति कर्तव्य और असाधारण सेवा व समर्पण के लिए सम्मानित किया गया है।
सूत्रों ने बताया कि अलंकरण समारोह के दौरान पंद्रह सेना पदक (वीरता) भी शामिल थे। इनमें पैराशूट रेजिमेंट की 23 वीं बटालियन के लांस हवलदार विजय कुमार प्रमुख थे जिन्होंने सशस्त्र बलों की सर्वोच्च परंपरा को बनाए रखते हुए वीरतापूर्णक कार्रवाई की और जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवादियों से लड़ते हुए देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। उनकी वीरता और असाधारण साहस के लिए उन्हें सेना पदक (वीरता) से सम्मानित किया गया जो उनकी पत्नी श्रीमती सुमन देवी द्वारा प्राप्त किया गया।
लेफ्टिनेंट जनरल ने 12 इकाइयों को सराहनीय और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मध्य कमान यूनिट प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया।
इस अवसर पर श्री घुमन ने सभी पुरस्कार विजेताओं और यूनिट प्रशंसा पत्र धारकों को बधाई दी। उन्होंने सैन्य कर्मियों को पुरस्कार पाने वालों का अनुकरण करने को कहा। उन्होंने कहा कि सैनिक सभी क्षेत्रों में भारतीय सेना के झंडे को सदैव ऊंचा बनाए रखने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें।
बरेली में वीरता के लिये सैन्य अधिकारियों तथा अन्य रैंको को किया गया सम्मानित