नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तमिलनाडु के तिरूपुर जिले में बस दुर्घटना में 19 यात्रियों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है और इस हादसे में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
श्री मोदी ने ट्वीट कर कहा,“ तमिलनाडु के तिरुपुर जिले में हुई बस दुर्घटना से बहुत व्यथित हूं। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। मैं दुर्घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। ”
गौरतलब है कि इस दुर्घटना में 19 लोगों की मौत हुयी है और 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
बस हादसे में मारे गये यात्रियों की मौत पर मोदी ने जताया शोक