चीन में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 304 हुई,14 हजार चपेट में


 

 

बीजिंग 02 फरवरी (स्पूतनिक)। चीन में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 304 हो गयी है, जबकि लगभग 13,983 लोग इसकी चपेट में हैं।



चीन के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इस संक्रमण से शनिवार को 45 लोगों की मौत हुई और इस तरह से चीन में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 304 हो गयी। इस संक्रमण से ग्रसित मरीजों की संख्या रविवार तड़के तक 13,983 पहुंच गयी, जिसमें 13,816 मरीज चीन के हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस के 21 00 से अधिक मामले सामने आये हैं। अभी तक 331 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिली है।



उल्लेखनीय है कि चीन में कोरोनावायरस का पहला मामला गत वर्ष दिसंबर महीने के आखिर में वुहान में शामिल आया था। मौजूदा समय में यह दुनिया के 20 से अधिक देशों में फैल चुका है।