नयी दिल्ली 16 फरवरी दिल्ली के नवनियुक्त कैबिनेट मंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली विधानसभा का चुनाव लड़ने के लिए उन्हें दान देने वाले दानदाताओं का आभार व्यक्त किया है।
श्री सिसोदिया ने रविवार को यहां रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ मंत्री पद की शपथ लेने के बाद ट्वीट किया “अरविंद केजरीवाल के मंत्रिमंडल में मंत्री के रूप में आज दोबारा यात्रा शुरू की। मैं उन लोगों का भी धन्यवाद करना चाहूंगा जिन्होंने पटपड़गंज विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए मुझे 48 घंटे के भीतर 28 लाख से ज्यादा का चंदा दिया।”
इसके साथ ही श्री सिसोदिया ने छह दिन पुराना अपना एक ट्वीट फिर पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने कहा “अपने क्षेत्र में चुनाव के लिए मुझे 28 लाख रुपए की जरूरत थी और यह राशि दो दिन में ही मुझे मिल गयी। यह दान देने वाले 1310 लोगों का बहुत बहुत शुक्रिया। आपने मुझे यह विश्वास दिया है कि देश के लोग साफ सुथरी राजनीति के लिए मजबूती से खड़े हैं।”
चुनाव में 28 लाख रुपए दान देने वालों का आभार : सिसोदिया