कोटा,राजस्थान में भ्रष्टाचार निवारण ब्यूरो (एसीबी) ने आज 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हैड कांस्टेबुल को गिरफ्तार किया।
कोटा में ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भवानी शंकर मीणा ने बताया कि परिवादी ब्रजमोहन ने 17 फरवरी को ब्यूरो को शिकायत की कि कोटा जिले के चेचट थाना क्षेत्र में वह एक मंदिर के निर्माण के लिये रीछी बस स्टैंड से चारभुजा नाथ मंदिर तक ट्रैक्टर से बजरी ढोता है। मीणा ने बताया कि मंदिर तक बजरी पहुंचाने की एवज में चेचट थाना क्षेत्र के अलोद का चौकी प्रभारी अजीत सिंह उससे 10 हजार रुपये मासिक मांग रहा है। रिश्वत नहीं देने पर वह उसके खिलाफ मामला बनाकर उसे जेल भेजने की धमकी दे रहा है।
उन्होंने बताया कि इस पर सत्यापन में शिकायत सही पाये जाने पर ब्यूरो के दल ने जाल बिछाते हुए चेचट थाना परिसर में अजीत सिंह को उसके क्वार्टर पर ब्रजमोहन से 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
दस हजार रुपये की रिश्वत लेते हैड कांस्टेबुल गिरफ्तार