नयी दिल्ली, 25 फरवरी (वार्ता)। फ्रांस की डसॉलट सिस्टम्स ने दीपक एनजी को भारत के लिए अपना प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है। श्री दीपक एनजी को उत्पादन, बुनियादी सुविधाएं एवं शहर तथा जीवन विज्ञान के क्षेत्रों में भारत की ओर से प्रस्तुत अवसरों के अनुसार डसॉल ट सिस्टम्स की व्यवसाय रणनीति का विस्तार करेंगे।
डसॉलट सिस्टम्स के कार्यकारी उपाध्यक्ष (एशिया पैसिफिक) सैमसन खाेऊ ने श्री एनजी की नियुक्ति पर कहा ,“
विश्व में भारत सबसे तेजी से बढ़ रही अर्थव्यवस्था बनकर उभरा है जिसका श्रेय व्यवसाय के लिए अच्छे वातावरण और प्रौद्योगिकी आधारित नवाचार काे जाता है। डसॉल द सिस्टम्स के लिए भारत एशिया में शीर्ष प्राथमिकताओं वाले बाजारों में से एक है और श्री दीपक एनजी की नियुक्ति से भारत के उद्यम और सरकारी व्यवसाय दोनों में वृद्धि के लिए नये क्षेत्रों के विस्तार की कंपनी की आकांक्षा को बढ़ावा मिलेगा।
उन्होंने कहा कि श्री एनजी को विभिन्न क्षेत्रों में काम करने का 21 वर्षों का अनुभव है। उन्होंने विभिन्न उद्योगों में बदलाव वाली प्रमुख परियोजनाओं का संचालन किया है। इनमें ऑटोमोटिव, एयरोस्पेस एंड डिफेन्स, हाईटेक और गवर्मेंट शामिल हैं।