दिल्ली में हिंसा की घटनाओं पर मोदी और शाह की नजर


नयी दिल्ली,  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली उत्तर पूर्वी जिले में पिछले तीन दिन से जारी हिंसा की घटनाओं पर कड़ी नजर रख रहे हैं ।
सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार को मंत्रिमंडल के निर्णय की जानकारी देने के लिए आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रधानमंत्री , गृह मंत्री और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार दिलली की स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं । गृह मंत्री विभिन्न राजनीतिक दलों की बैठक भी की है ।
श्री जावड़ेकर से जब यह पूछा गया कि कैबिनेट की बैठक में दिल्ली की हिंसा की घटनाओं पर भी चर्चा हुयी तब उन्होंने कोई स्पष्ट उत्तर नहीं दिया ।
इससे पहले श्री मोदी ने हिंसा की घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त की और लोगों से शान्ति बनाये रखने के अपील की। उन्होंने दिल्ली के विभिन्न इलाकों में स्थिति की व्यापक समीक्षा की है। पुलिस एवं अन्य एजेंसियां स्थिति को सामान्य बनाने और शान्ति कायम रखने के लिए जमीनी स्तर पर काम कर रही हैं।
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा,“ शान्ति और सौहार्द हमारा स्वभाव रहा है। मैं दिल्ली के भाइयों और बहनों से अपील करता हूं कि वे शान्ति और भाईचारा हमेशा बनाये रखें। स्थिति को जल्द से जल्द सामान्य और शांत करना हमारे लिए जरूरी है।”