डॉक्टरेट की उपाधि से नवाजे गए रतन टाटा, इस वजह से मिला सम्मान


लंदन। जाने माने कारोबारी और टाटा समूह के अवकाश प्राप्त अध्यक्ष रतन टाटा को नवाचार और परोपकार में योगदान के लिए मैनचेस्टर विश्वविद्यालय ने डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया है।




ब्रिटेन के विश्वविद्यालय ने कहा कि हाल में कुलपति प्रोफेसर डेम नैन्सी रोथवेल की भारत यात्रा के दौरान 82 वर्षीय उद्योगपति को यह उपाधि दी गई।
रोथवेल ने कहा कि रतन टाटा बेहद प्रेरणादायक हैं और वह बड़े कारोबार तथा छोटे उद्यमों के लिए, शोधकर्ताओं के लिए उदाहरण हैं।