दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए सरकार उठा रही है कई कदम-गहलोत

जयपुर 04 फरवरी (वार्ता)। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि राज्य सरकार दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए कई कदम उठा रही है।



श्री गहलोत 31वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर सोशल मीडिया के जरिए आज यह बात कही। उन्होंने कहा कि हमारे जीवन के लिए सड़क सुरक्षा बहुत महत्वपूर्ण है और राज्य सरकार कई कदम उठा रही है ताकि दुर्घटनाओं को रोककर जान बचाई जा सके। उन्होंने कहा कि इसे केवल लोगों के सहयोग से हासिल किया जा सकता हैं।



उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं के प्रति जागरूकता लाने के लिए हम चार से दस फरवरी तक राजस्थान में 31वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन कर रहे हैं। ज्यादातर सड़क दुर्घटनाएं लापरवाही से वाहन चलाने या यातायात नियमों की अनदेखी के कारण होती हैं, जिसे रोकने की जरूरत है।



इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि



सड़क पर वाहन चलाते समय ध्यान रखना चाहिए कि घर पर आपके प्रियजन आपका इंतजार कर रहे हैं। अतः सड़क पर वाहन चलाते समय सतर्क रहें, धीरे चलें, मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करें, शराब पीकर वाहन नहीं चलाएं तथा यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए।