दुर्लभ प्रजाति का गिद्ध घायल अवस्था में मिला

दंतेवाड़ा, 04 फरवरी (वार्ता)। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के गीदम वन परिक्षेत्र में गीदम पनेडा रोड पर एक दुर्लभ प्रजाति का गिद्ध घायल अवस्था में मिला है।



वन परिक्षेत्र अधिकारी सतीश गुरला ने बताया कि कल मिले इस गिद्ध का उपचार कराने के बाद परिक्षेत्र कार्यालय गीदम में रखा गया है। उन्होने बताया कि बीट गार्ड सुरेश मंडावी पनेडा से गीदम की ओर आ रहे थे, इसी दौरान स्टेडियम के पास कौओं की झुंड और आसपास चिल्लाते कौओं को देखकर वे रूक गये और पास जाकर देखा तो एक विशालकाय गिद्ध पड़ा हुआ था, फिलहाल इसे रेंज आफिस में ही रखा गया है।



श्री गुरला ने बताया कि आज सुबह डॉक्टरों की एक टीम यहां पहुंची और इस गिद्ध का परिक्षण किया। इस गिद्ध का वजन करीब सात से आठ किलोग्राम है। इसे दुर्लभ प्रजाति श्रेणी एक का पक्षी माना जाता है। एशियाई देशों में पिछले कुछ सालों में इनकी संख्या में बडी कमी आयी है।