इस्तांबुल। उत्तर-पश्चिम ईरान में रविवार को आए 5.7 तीव्रता के भूकंप से पड़ोसी देश तुर्की में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई जबकि सीमा के दोनों ओर कई लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अनादोलु समाचार एजेंसी ने तुर्की के गृह मंत्री सुलेमान सोयलु के हवाले से रविवार को कहा कि पड़ोसी देश में आए भूकंप से चार बच्चों समेत नौ नागरिकों की मौत हो गई। कम से कम 37 लोग घायल हो गए हैं जिनमें से नौ की हालत गंभीर है।
तुर्की के एक चैनल ने ईरान की सीमा पर मौजूद वान प्रांत के गांवों में कई तबाह घरों की तस्वीरें प्रसारित की। राज्यपाल मेहमेत इमिन बिलमेज ने कहा कि फिलहाल किसी के मलबे में दबे होने की सूचना नहीं है। अमेरिका के भूगर्भीय सर्वेक्षण के मुताबिक, सुबह 9.23 बजे आए भूकंप का केंद्र ईरान के गांव हबास-ए-ओलया के पास रहा, जोकि सीमा से दस किलोमीटर से भी कम दूरी पर है।