मुंबई, 06 फरवरी (वार्ता)। गार्मिन इंडिया ने आज हाइब्रिड स्मार्टवाॅचेज़ का नया कलेक्शन वीवोमुव सीरीज़ लाॅन्च किया। जिसकी कीमत 24990 रुपये से लेकर 49490 रुपये तक है।
कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि यह सीरीज़ हिडन स्मार्ट स्क्रीन, हेल्थ एण्ड फिटनैस ट्रैकिंग डेटा, टेक्स्ट मैसेज के लिए स्मार्ट नोटिफिकेशन, सोशल मीडिया अपडेट, कैलेंडर रिमाइंडर आदि के साथ आती है।
गार्मिन की नई हाइब्रिड स्मार्टवाॅच श्रृंखला-वीवोमुव 3/3एस, वीवोमुव स्टाइल और वीवोमुव लक्स पारम्परिक घड़ी जैसी दिखती। इसमें हेल्थ माॅनिटरिंग फीचर है जिसमें आधुनिक बाॅडी बैटरी, किसी भी समय बाॅडी के एनर्जी लैवल का माॅनिटर करने के लिए एक अनूठा फीचर शामिल है। यह 20 से अधिक बिल्ट-इन इंडोर और आउटडोर स्पोर्ट्स ऐप, जीपीएस और एलीवेटन्न् रिस्ट बेस्ड हार्ट रेट 2 फीचर से लैस है।
गार्मिन इंडिया ने लाँच किये ‘वीवोमुव सीरीज़’ का नया हाइब्रिड स्मार्टवॉच कलेक्शन